थाना प्रभारी ने किया कपड़े के दुकान का उद्घाटन

चैथी मोड़ स्थित सी एम मिठाईवाला के नीचे तल्ले में सनावी फैशन दुकान का उद्घाटन थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो व संचालक के पिता पंचानंद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजापाठ की गई। इस बाबत थाना प्रभारी ने कहा कि चौपारण एक बड़ा बाजार के रूप में उभर रहा है और बड़े शहरों के तर्ज पर यहाँ भी मॉल और दुकानें खुल रही है जिससे यहाँ के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं संचालक सूर्यनारायण सिंह उर्फ गोलू ने बताया कि हमारे यहाँ उचित दर पर अच्छी क्वालिटी का कपड़ा उपलब्ध होगा। ग्राहकों की संतुष्टि का हर सम्भव प्रयास रहेगा। मौके पर सोनू सिंह, सतानंद सिंह, सुबास सिंह, अंकुश सिंह, संदीप सिंह, सुजीत सिंह, ऋषिकांत सिंह, संदीप सिंह, गोलू सिंह, गोल्डी सिंह, जैकी सिंह, चंदन सिंह, दीपक यादव, मुकेश सिंह, दीपक सिंह, बब्लू सिंह, अभिमन्यु सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 28th, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।