तीसरी सरकार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुँचे चौपारण, पंचायती राज्य की मजबूती अधिकार व चयन पर दी जानकारी

चौपारण प्रेस क्लब कार्यालय में तीसरी सरकार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्राण का आगमन बुधवार को हुआ, जिसकी अगुआई सांसद प्रतिनधि मकुंद साव ने किया। इस दौरान साकेत कुमार समन्यवक झारखंड, पंचायती राज मास्टर ट्रेनर प्रकाश राणा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार व राजा दूबे भी उनके साथ थे। प्रेस क्लब कार्यालय में सभी का बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया व बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के बाद गाँव की सरकार यानि पंचायती राज् व्यवस्था ही तीसरी सरकार है। जिसके पास अपने पंचायत के विकास करने वाले सभी कार्यों का अधिकार है।
राजेश सहाय, गजाधर प्रसाद, सुरेश साव, सुनील सिंह, रंजीत पांडेय, मुनेश्वर गुप्ता, अशोक ठाकुर, तपेश्वर ठाकुर, बिके सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 23rd, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।