विधायक के आवास में उड़ी रंग अबीर अधिकारियों एवं कार्यकताओं के साथ खेली होली
बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने अपने आवास के एंट्री गेट पर स्वयं आगन्तुको को स्वागत कर होली की दे रहे थे शुभकामनायें। वहीं विधायक अकेला ने आगन्तुको को रंग अबीर से सराबोर करते, फगुवा के गीतों पर विधायक के साथ-साथ कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी खूब झूमा। इस कार्यक्रम में बरही एसडीओ पूनम कुजूर,डीएसपी नाजिर अख्तर, बीडीओ सह सीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने भी एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर मनाया होली, बरही विधायक ने विधानसभा निवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी हैं। शांति पूर्वक एवं मिलजुलकर होली मनाने की निवेदन कियें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, नंदकिशोर यादव, प्रह्लाद सिंह, संरक्षक राजेंद्र राणा, प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, मिडिया प्रभारी मनोज यादव विधायक पुत्र रवि शंकर अकेला, मनोज सिंह, जानकी यादव, स्वास्थ्य प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत, बालकिशन यादव करुणा चंद्रवंशी, बीरबल साहू, महेंद्र साहू, विकास गुप्ता, रेवाली पासवान, विधायक प्रतिनिधि विजय रविदास ,चंदवारा प्रतिनिधि राजकुमार यादव ,अज्जू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View