तीन दिनों से रेलवे लाइन किनारे पड़ा है शव, पुलिस और रेलवे प्रशासन बेखबर
सालानपुर। सालानपुर रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर सालानपुर मांझी पारा के समीप रेलवे पटरियों के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव करीब 3 दिनों से पड़ा हुआ है, शव के दुर्गन्ध से क्षेत्र के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोग कई बार सालानपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को जानकारी दे चुके है बाउजूद इसके शव तीन दिनों से जस के तस पड़ा है। रविवार स्थानीय लोगों के हो होला होने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आई सुबह आरपीएफ मौके स्थल पर पहुँचे एवं घटना की जानकारी जीआरपीएफ को दी, दोपहर जीआरपीएफ अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच शव को देख, शव से रेलवे पटरियों की दूरी का नाप जोख कर जीआरपीएफ अधिकारियों ने शव को अपने क्षेत्र से बाहर बताया, शाम में स्थानीय थाना को स्टेशन मास्टर द्वारा लिखित जानकारी देने के बाद सालानपुर थाना ने घटनास्थल पर पहुँच देर शाम शव को जब्त कर आसनसोल जिला अस्पताल आत्मपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
पूरे घटना में रेलवे प्रशासन एवं पुलिस की उपस्तिति सवालों के घेरे में है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि विगत शुक्रवार ही सालानपुर थाना एवं सालानपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को जानकारी दी गई थी, जो कि शव रेल पटरियों के नजदीक था इसलिए पुलिस ने रेलवे क्षेत्र बताया था, स्थानीय लोगों ने बताया कि शव की दुर्गन्ध से क्षेत्र में रहना मुश्किल हो गया और डर लगता है। शव को पहचान नहीं हो पाई है, किस कारण से व्यक्ति की मृत्यु हुई है इसकी जाँच में पुलिस कर रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View