मधाईचक सड़क से चिकित्सक शव बरामद, लूट के बाद हत्या की आशंका
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत इन दिनों अपराध और अपराधियों का चोली दामन का साथ हो चुका है। ताज़ा मामला राजमार्ग से सामडीह को जाने वाली मधाईचक मार्ग की है। जहाँ बुधवार की तड़के सुबह सड़क किनारें से रूपनारायणपुर के फिजियोथेरेपी चिकित्सक सोमेन पॉल की शव बरामद होने से पुनः एकबार क्षेत्र में अफरा-तफरी और डर का माहौल उत्पन्न हो गया है। चिकित्सक सोमेन पॉल के चेहरे पर गहरे जख्म और चोट के गंभीर निशान मिलें है। जबकि उनके मोटरसाइकिल भी पास ही बरामद किया गया।
प्रथम दृष्टया से मामला लूट के बाद हत्या का प्रतीत होता है। हालांकि मामले को दुर्घटना और हत्याकांड दोनों बिंदुओं को मानकर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया है।
मामले की गंभीरता देखते हुए डीसीपी(वेस्ट)अभिषेक मोदी एवं एसीपी (कुल्टी) सुकांतो बनर्जी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं कुछ संभावित साक्ष्य भी बरामद किया है। डीसीपी ने कहाँ हम मामले की जाँच कर रहें है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक घटना के बारे में कहा जा सकता है। बीते रात उसी स्थान पर एक अन्य राहगीर अमित दास रूपनारायणपुर निवासी से छिनतई की प्रयास किया गया। जहाँ उन्होंने कहा कि वे रात में लगभग 9:30 बजे उसी मार्ग से घर लौट रहे थे। जहाँ मधाईचक के पास ही तीन नकाबपोश अपराधियों ने उनकी बाइक को रोकने का प्रयास किया, नहीं रोकने के क्रम में अपराधियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दीया, ग़नीमत रही कि कुल्हाड़ी का प्रहार मोटरसाइकिल में जा लगी, जिसके बाद आनन फानन में जान बचाकर निकले। इस बारदात के कारण ही चिकित्सक सोमेन पॉल की मौत की मामले में लूट और हत्या की संदेह और मजबूत हो जाती है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View