महुआबाद प्रीमियर लीग, गया ने हजारीबाग को हराया रोहित त्रिपाठी बनें मैन ऑफ द मैच, 45 रन बनाए और चटकाए 4 विकेट
महुआबाद प्रीमियर लीग क्वार्टरफाइनल मैच गया व हजारीबाग के बीच खेला गया। जिसमें हजारीबाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में चौके छक्के की बौछार के साथ 156 रन बनाया। गया कि टीम ने इसके जवाब में 18 ओवर 1 गेंद खेल कर 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही। मैन ऑफ द मैच रोहित त्रिपाठी रहे जिन्होंने गेंदबाजी में चार विकेट लेने के साथ ही बल्ले से 45 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
उन्हें मैन ऑफ द मैच का परुस्कार मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा, प्रोफेसर डॉक्टर अंबिका रजक और बसरिया पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि लखन भुइयाँ के द्वारा सामूहिक रूप से दिया गया। प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजेश साव, मैच के संचालन करता विजय साव और चंदन पासवान ने बताया कि कल का क्वार्टर फाइनल मैच बिहार के बक्सर और झारखंड के रांची एमसीसी के बीच खेला जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हम दोनों को इस मैच का संचालन करने में हमारे गाँव के काफी युवाओं का सहयोग मिल रहा है जिनमें मनोज साव, केदार रजक, नकुल साव, पिंटू साव, सुनील पासवान, विनोद साव, सुधीर साव, रामभरोस साव, मिथलेश साव ,विनय साव, जितेंद्र साव,राजू पासवान, गोविंद साव, नंद किशोर साव, सोहन साव राजेश कुमार साव रामदेव साव दीपक साव सहित अन्य शामिल हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View