दो दिवसीय शाट पिच किर्केट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शालीमार क्लब झरिया और के एच एलेवन कनकनी क्लब के बीच खेला गया
लोयाबाद कनकनी मैगजीन ग्राउंड में चल रहे दो दिवसीय शाट पिच किर्केट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शालीमार क्लब झरिया और के एच एलेवन कनकनी क्लब के बीच खेला गया।शालीमार क्लब टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 03 विकेट खो कर 43 रन बनाया।जवाबी पारी खेलते हुए केएच एल्वेन क्लब ने बिना विकेट खोए 46 रन बना कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
इम्तियाज़ अहमद व हरेंद्र चौहान ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रोफी से पुरस्कारईत किया
विजेता टीम के कप्तान राजा अहमद और उप विजेता टीम के कप्तान नौशाद अंसारी को मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद सह कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद व सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र चौहान ने क्रमशः ट्रॉफी के साथ पाँच हजार और तीन हजार रुपये नकद प्रदान किया गया।
बेहतरीन खिलाड़ी को ट्रॉफी से नवाजा गया
मैन ऑफ द सीरीज हसनैन रज़ा, बेस्ट बेस्टमैन परवेज़ खान
बेस्ट बोलर शशी सिंह बेस्ट फील्डर राजा खान तथा बेस्ट कप्तान के रूप में अभिषेक एस एस क्लब गोधर को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टुर्नामेंट को सफल बनाने में
राजा अहमद राजा खान गुड्डू कुमार शमसेर अंसारी साहिल पांडेय साहिल पाठक दीपक कुमार दीपक सिंह राहुल कुमार लव कुमार राजेश कुमार गोपी कुमार पिंटू कुमार दौलत कुमार आदि सराहनीय योगदान रहा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

