छात्र नेता की निर्मम हत्या एवं माकपा नेताओं की गिरफ्तारी के विरुद्ध माकपा का सालानपुर थाना घेराव, सोंपा ज्ञापन
सालानपुर। छात्र नेता अनीस खान की हत्या मामले में न्याय की मांग पर माकपा के छात्र एवं युवा संगठनों के प्रदर्शन के दौरान हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप प्रदर्शनकारीयों को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं अत्यचार के खिलाफ माकपा के सभी संगठनों ने सोमवार सालानपुर थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करते हुये पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
माकपा संगठनों ने अनीस खान की हत्यारों को तत्काल सजा देने एवं डीवाईएफआई के प्रदेश युवा अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी समेत 17 लोगों को बिना शर्त रिहा करने की मांग की है। माकपा कार्यकर्ता अबीर घोष ने कहा कि प्रदेश में अत्यचार चरम पर है। मौजूद सरकार सिर्फ लोगों पर अत्याचार कर रही है। छात्र नेता की निर्मम हत्या कर दी गई और इंसाफ की मांग कर रहे हमारे नेता एवं कार्यकर्ता पर जबरन गिरफ्तार कर अत्यचार किया जा रहा है। इस मौके पर माकपा नेता रंजीत सरकार, मेघनाथ बनर्जी, अशोक बनर्जी, शिप्रा मुखर्जी सहित अन्य मौजूद रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View