ईसीएल की जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया मार्ग अवरुद्ध, ट्रांसपोर्टिंग ठप
सालानपुर। इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत सालानपुर पंचायत अंतर्गत शिवदासपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को बंजेमारीरेलवे साइडिंग से शिवदासपुर होते हुए सामडीह को जाने वाली इसीएल की जर्जर सड़क के विरोध में शिवदासपुर मोड़ के समीप मार्ग अवरुद्ध कर घंटों इसीएल की ट्रांसपोर्ट को ठप कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर प्रतिदिन ईसीएल के सैकड़ों डंपर चलते हैं, जिससे सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, ईसीएल प्रबंधन को बार-बार मामले को लेकर शिकायत की गई है, लेकिन ईसीएल द्वारा सिर्फ सड़क पर मिटी भराई कर छोड़ दिया जा रहा है, सड़क से डंपर के गुजरने के क्रम में दुर्घटना का शिकार होने से लोग बार-बार बच रहे है।
वही लगभग दो घंटेसड़क अवरुद्ध होने के बाद बंजेमारी कोलियरीप्रबंधक मनोज कुमार ने मौके पर पहुँच ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क का मरम्मत किया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

