तृणमूल नेता के घर आगजनी मामले में एक गिरफ्तार, तृणमूल नेता ही मास्टरमाइंड
सालानपुर। बीते बुधवार 16 फरवरी को जिमहारी बासुदेवपुर निवासी तृणमूल नेता सचिन नाग के घर आगजनी मामले में सालानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में क्षेत्र के ही सुमन दत्ता उर्फ कुटरा को गिरफ़्तार कर पाँच दिनों की रिमांड लिया है। हालांकि सूत्रों की माने तो प्रारंभिक पुलिसिया पूछताछ में ही आरोपी ने पूरे घटनाक्रम को स्वीकारते हुए सूत्रधार और मास्टरमाइंड का नाम पुलिस को बता दिया है। कहा जाता है कि अग्निकांड में जेमारी के ही एक नामचीन तृणमूल नेता और एक नामचीन होटल मालिक की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। पुलिस आरोपी सुमन दत्ता की निशानदेही पर हरसाडीह गाँव के एक युवक को भी हिरासत में लेकर गहण पूछताछ कर रही हैं।
सूत्रों की माने तो तृणमूल नेता और व्यवसायी का नाम मामले में उछलते ही क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जबकि पुलिस भी आश्चर्यचकित है। बताया जाता है कि पुलिस जल्द ही दोनों नामचीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी है। बताते चलें कितृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ता सचिन नाग के घर में बुधवार देर रात बदमाशों ने आग लगा दी, घर के बरामदे में रखा बाइक एवं स्कूटी पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई थी। वहीं घटना में बाल-बाल बचे थे।
आरोपी सुमन दत्ता पहले भी कई बार चोरी समेत अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है,पुलिस की खाते में सुमन दत्ता का नाम एक्टिव क्रिमिनल के रूप में शामिल है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

