कोयलाञ्चल पत्रकार संघ ने की विनोद पाठक के परिजनों पर हुए हमलाकांड मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग
कोयलाञ्चल पत्रकार संघ ने संघ के प्रवक्ता व पत्रकार जगत नारायण पाठक उर्फ विनोद पाठक के परिजनों पर हुए हमलाकांड मामले की घोर निंदा की है। संघ का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जाँच कर न्याय संगत कार्यवाही करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने मामले की निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा विगत 17 फरवरी की देर रात एक सोची समझी साजिश के तहत पत्रकार के घर में जबरन घुसकर हमला किया गया।
हमलावरों ने परिजनों को लहूलुहान कर दिया था। जिसमें आज भी पत्रकार की वृद्ध माँ बोकारो बीजीएच अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है। संघ ने पुलिस प्रशासन से अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की मांग की।मौके पर संघ के अध्यक्ष मुख्तार अहमद, महामंत्री राहुल मिश्रा के अलावे विनोद पाठक, गणेश तिवारी, फरीद अहमद, कमलेश कुमार, अखिलेश मिश्र, गुलजार आलम, अजीत सिंह, अरविंद सिंह, राम प्रवेश, शशिधर मिश्रा, रवीन्द्र प्रसाद, अरुण कुमार, सागिर, मनोज साव, कार्तिक कुमार, सचिन कुमार, विनय सिंह, सतिश सिंह, सतेन्द्र सिंह, आदि थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View