रात के अंधेरे में आगजनी,मोटरसाइकिल और स्कूटी जलकर राख
सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के जिमहारी पंचायत के जिमहारी निवासी तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ता सचिन नाग के घर में बुधवार देर रात बदमाशों ने आग लगा दी, घर के बरामदे में रखा बाइक एवं स्कूटी पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई। वहीं घटना में बाल-बाल बचे तृणमूल नेता एवं उनके परिजन, घटना के विषय में तृणमूल नेता सचिन नाग ने आरोप लगाया कि यह कार्य क्षेत्र के असामाजिक तत्व द्वारा हमें एवं पूरे परिवार को मारने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने ने बताया कि कल रात करीब 11:30 बजे सब की चिलाने की आवाज आई रास्ते से गुजर रहे दो सिविक पुलिस कर्मियों ने देखा आवाज दी, हमलोग सब जब घर के दरवाजे खोलने की कोशिश करते है तो पता चलता है कि सभी दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया गया है।
बड़ी मुश्किल से नीचे उत्तर कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग में मेरा पूरा घर का निचला हिस्सा सहित बरामदे में रखा सामान एवं बाईक, स्कूटी जल कर राख हो गया, यहाँ तक बदमाशों ने मेरे घर में रखे चार चक्का वहाँ बोलेरो पर भी पेट्रोल डाल आग लगाने की कोशिश की, आग फैलने के कारण लोगों के चिलाने से बचा दूसरी तरफ रखा चार चक्का वाहन, उन्होंने ने आगे बताया कि घर के सामने ही शराब(हीरो) की बोतल में पेट्रोल मिला है जो पुलिस द्वारा ले जाया गया है।
तृणमूल नेता मुकुल उपाध्याय, भोला सिंह और शशिभूषण पांडे और कई अन्य घटना की खबर सुनकर सचिन नाग के पास पहुँचे. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व इलाके में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. जो हम होने नहीं देंगे पुलिस जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर.

Copyright protected