सालानपुर ब्लॉक में तीसरे चरण “दुआरे सरकार” का शुभारंभ
सालानपुर। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दुआरे-दुआरे सरकार कार्यक्रम को राज्य में तीसरी बार फिर से शुरू किया गया है. बुधवार 16 फरवरी सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर एवं अचरा पंचायत मेंसरकार कार्यक्रम कैम्प के तीसरे चरण का शुभारंभ हुआ। सालानपुर प्रखंड की 11 पंचायतों में दो दिन का कैम्प लगेगा। जहाँ लोग राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है। कैम्प के प्रथम दिन रूपनारायणपुर नांदनिक हॉल में तृणमूल कॉंग्रेसब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने आम लोगों से बात कि और लोगों को बताया किकैम्प के माध्यम से एक बार फिरबिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे, राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है।
उन्होंने कहा कि दुआरे सरकार कार्यक्रम के तीसरी बार कैम्प लगने से आम लोग बहुत खुश हैं, कैम्प में खास कर इस बार भी लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ लेने के लिए महिलायेंं आ रही है, जिसमें सामान्य जाति के महिलाओं को500 रुपये और एससी, एसटी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। दुआरे सरकार कार्यक्रम के तीसरी बार पुनः शुरू होने से उन सभी राजनीतिक दलो के नेता की बोलती बन्द हो गई है, जो चुनाव से पहले इस कार्यक्रम को चुनाव जीतने की राजनीति प्रोपगेंडा करार दे रहे थे। लेकिन दीदी ने अपना वादा निभा कर यह साबित कर दिया कि यह सरकार आम जनता की सरकार है।

Copyright protected