सेवा करके ही नेता जी दम लेंगे…बैनर पर लिखे लाइन से यही प्रतीत होता है
आसनसोल। चुनाव से पहले नेताओं की मिजाज देखें तो लगता है, जनता का सेवा करके ही दम लेंगे, अथवा आपकी सेवा नेताजी चुनौती के रूप में लेंगे। आप सेवा चाहे ना चाहे आपको हर सुख सुविधाओं से लाद दिया जाएगा। ये हम नहीं कह रहे है, आसनसोल नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा बैनर और इस्तेहार का मजनून है। जिसे पढ़ते ही आप भावविभोर होकर एक मत तो अवश्य ही देने को बाध्य हो जाएँगे। एक ऐसा ही तृणमूल प्रार्थी द्वारा वार्ड संख्या 102 में तोरण द्वार के बैनर ने ध्यान आकर्षित किया।में इस वार्ड का मतदाता नहीं हूँ, किन्तु लेखन की करुणा ने मुझे वोट डालने के लिए विचलित कर दिया, हालांकि आराधना को सफलता नहीं मिली। आप भी विचलित हो रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या लिखा होगा बैनर पर। 102 वार्ड तृणमूल उम्मीदवार सौरव मांझी की बैनर पर सर झुकाए एक तस्वीर लगी है। जिसपर लिखा है। “सर उठा कर तृणमूल को वोट दे, अगले 5 साल सर झुकाकर सेवा दूंगा।” हालांकि इस लेखन की शब्दार्थ यदि सत्यता में परिभाषित होती है, तो समझूंगा लोकतंत्र में आपका और मेरा मतदान सार्थक हुआ।

Copyright protected