जर्जर सड़क के विरुद्ध जनाक्रोश, स्थानीय लोगों ने किया दोमहानी बाजार में मार्ग अवरुद्ध
बाराबनी। बाराबनी प्रखंड के दोमहानी बाजार होकर आसनसोल एवं चुरुलिया को जाने वाली जर्जर सड़क के विरोध में गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने करीब दो घंटों तक सड़क अवरुद्ध कर जताया विरोध। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सड़क लम्बे समय से जर्जर अवस्था में है, नाली एवं बारिश के पानी से सड़क हर समय भर जाता है। जिसके कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। गुरुवार सुबह भी एक छात्रा जर्जर सड़क के कारण सड़क पर गिर गई. बार-बार शिकायत के बाद भी ब्लॉक प्रशासन एवं पंचायत द्वारा कोई पहल नहीं कि गई है।
बताया जा रहा है गुरुवार स्थानीय लोगों ने सड़क पर बीचो बीच बस की ब्रेकइटिंग कर सड़क को बंद कर दिया। बाद में बाराबनी पुलिस एवं पंचायत सदस्यों के आश्वासन के बाद स्थानीय लोग सड़क से हटे। पंचायत सदस्यों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शुक्रवार से सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू किया जायेगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View