आसनसोल का स्वर्णिम विकास और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए तृणमूल महत्त्वपूर्ण-दिनेश गोराई
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 20 स्थित रघुनाथबाटी में गुरुवार को विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गोराई की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से तृणमूल नेत्री सुधा देवी एवं प्रगतिशील बाउरी समाज पश्चिम बर्द्धमान जिला अध्यक्ष समीर बाउरी ने भाग लिया। जिसमें आसनसोल नगर निगम चुनाव में सभी 106 सीटों पर तृणमूल कॉंग्रेस के प्रत्याशियों को विजय एवं नगर निगम में तृणमूल कॉंग्रेस की बोर्ड गठन को लेकर चर्चा किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गोराई ने कहा कि बीते 10 वर्ष में तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार के कारण ही आज आसनसोल की प्रगति और उन्नति हुई है।
तृणमूल ने आसनसोल को यूनिवर्सिटी, जिला, मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और अनेकों उपलब्धिया दी है। आज निश्चित ही इन उपलब्धियों के बदले तृणमूल कॉंग्रेस वोट पाने का अधिकार रखता है। यही कारण है कि हर स्तर, हर संगठन और समाज में उत्कृष्ट स्थान रखने वाले लोग पुनः नगर निगम में तृणमूल कॉंग्रेस की बोर्ड गठन करने की पक्ष में मतदान करेंगे। जिसके लिए अनेकों समाज संगठन के साथ सभी वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। जिसमें प्रगतिशील बाउरी समाज की भूमिका भी सराहनीय रही। तृणमूल नेत्री सुधा देवी ने कहा नगर निगम चुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित है, भाजपा ने जनता से लेकर नेता तक को गुमराह करने का कार्य किया है।

Copyright protected