ईसीएल के सीएमडी एपी पंडा ने किया सोनपुर बाजारी का दौरा
पांडवेश्वर। ईसीएल के नये सीएमडी एपी पंडा ने गुरुवार को सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधको के साथ वीसी के माध्यम वार्ता करने के बाद सभी क्षेत्रों की कोयला उत्पादन की स्थिति का जायजा लेने और कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये दिशा निर्देश देने के बाद दोपहर को सोनपुर बाजारी परियोजना का दौरा किया और महालक्ष्मी पैच में जाकर नक्शा के माध्यम से खदानों की स्थिति का जायजा लिया और कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में सब कार्य करने की बात कही ,सीएमडी के साथ तकनीकी निदेशक जयप्रकाश गुप्ता ,सीएमडी के तकनीकी सचिव नीलांन्द्री राय के अलावा सोनपुर बाजारी के महाप्रबंधक आरसी महापात्र के साथ सोनपुर बाजारी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीएमडी ने वृक्षारोपण भी किया और पर्यावरण की रक्षा करने की बात भी कही। मालूम हो कि नये सीएमडी ने कार्यभार संभालने के बाद लगातार कोयला उत्पादन बढ़ाने के दिशा में बैठक करने के साथ सभी कार्यों को समीक्षा कर रहे है। ईसीएल को चालू वितिय वर्ष में कोयला उत्पादन में पीछे चलने के कारण नये सीएमडी ने लक्ष्य के करीब तक पहुँचाने की दिशा लगातार प्रयास कर रहे है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View