बीपीएल महिलाओं को गैस एजेंसी सिंघरावा ने दिया गैस कनेक्शन
चौपारण प्रखंड के सत्यनाम भारत गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी सिंघरावां के प्रोपराइटर दयानिधि यादव ने बीपीएल परिवार के महिलाओं को गैस कनेक्शन का निःशुल्क वितरण किया। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का जन कल्याणकारी उज्वला योजना से गैस कनेक्शन सेट का वितरण किया। मुख्य अतिथि मुखिया प्रत्याशी विनोद सिंह ने बीपीएल महिलाओं को निःशुल्क उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण किया।
सत्य नाम भारत गैस ग्रामीण वितरक सिंघरावां संचालक दयानिधि यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत डेबो के 55, बहेरा के 30 एवं सिंघरावां के 15 गरीब बीपीएल परिवारों में महिलाओं के नाम से गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा, पाईप, रेगूलेटर, गैस भरा हुआ टंकी निःशुल्क दिया जा रहा है। जिससे शहर से लेकर गाँव तक प्रदूषण रहित वातावरण बने और उसके साथ-साथ जलावन के रूप में जंगलों के पेड़-पौधों की कटाई रुक सके। मौके पर दयानंद सिंह, राजकुमार शर्मा, सुधीर राणा, करुणा सिंह यादव सहित दर्जनों महिला लाभुक उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View