प्रेस क्लब की बैठक में पंचायतों में चौपाल लगाने का निर्णय, लोगों की समस्याओं को कलम के माध्यम से उठाएगा प्रेस क्लब-हरेंद्र
चौपारण प्रेस क्लब की बैठक झापा पंचायत के स्थापना दिवस के अवसर पर संरक्षक मुकुंद साव के आवास पर हरेंद्र कुमार राणा की अध्यक्षता में हुई, संचालन सचिव अरविंद कुमार सिंह ने किया। बैठक में वैसे आमजन जो अपनी कार्य के लिये सीधे तौर पर पदाधिकारियों से न मिलकर बिचौलियों के माध्यम से अपना कार्य करवाना चाहते हैं पर उनका कार्य नहीं हो पाता है वैसे लोगों की आवाज चौपारण प्रेस क्लब अपनी कलम के माध्यम से उठाने का निर्णय लिया।
इस बाबत संरक्षक सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, विधायक चिकित्सा प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार साव के द्वारा लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये प्रेस क्लब आपके द्वार कार्यक्रम करने की योजना बैठक में रखा गया, जिसे आगामी माह से प्रत्येक पंचायत में करने की बात कही गयी।
अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा ने कहा कि आम जनों की समस्याओं को प्रेस क्लब अपनी कलम के माध्यम से उठाएगा, ताकि लोगों को उनका आवश्यक कार्य आसानी से हो सके। मौके पर कोषाध्यक्ष शंकर यादव, प्रमोद सोनी, बीरेन्द्र शर्मा, अभिमन्यु सिंह, मुकेश राणा, रामसेवक राणा, अक्सर अंसारी, मिथुन दांगी, अरबिंद साव, गोपाल राणा, टूकन साव, जाबिर अंसारी, व केशरी नायक उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View