ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड अफसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने ईसीएल के तकनीकी निदेशक से किया भेंट
पांडवेश्वर। आल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड अफसर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव आरके तिवारी के नेतृत्व में ईसीएल के तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता और बी वीरा रेड्डी से अलग अलग भेंट किया ,जेपी गुप्ता से अपनी वार्ता में आरके तिवारी ने कहा कि माइनिंग पर्यवेक्षक के मौजूदा प्रोमोशन पॉलिसी के तहत कार्यरत कर्मियों को पदोन्नति में काफी समय लग रहा है ,पदोन्नति होने में 8 से 10 वर्ष लगने के चलते माइनिंग पर्यवेक्षको में नाराजगी है।
तकनीकी निदेशक ने इस मुद्दे पर खेद प्रकट करते हुए पहल करने की बात कही ,फिर प्रतिनिधि मंडल ने कोलइंडिया का तकनीकी निदेशक का पद संभालने जा रहे तकनीकी निदेशक बी वीरा रेड्डी से मुलाकात किया और उन्हें कोलइंडिया का तकनीकी निदेशक पदभार संभालने के लिये अग्रिम शुभकामना देने के साथ पुष्प गुच्छ और शॉल देकर स्वागत किया।
एसोसिएशन के आरके तिवारी ने तकनीकी निदेशक से गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में लंबित पड़े कर्मियों को पदोन्नति देने की मांग करने के साथ अधिकारी वर्ग सीनियर अफसर माइनिंग ई टु को अविलंब ई थ्री में प्रमोट करने की मांग किया ,बी वीरा रेड्डी ने आश्वासन दिया की कोलइंडिया का तकनीकी निदेशक का पद संभालने के बाद इस मुद्दे को सुलझाने के लिये प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सिंह ,ईसीएल के महासचिव राजेश कुमार ,बीसीसीएल के संयुक्त सचिव साजन महतो और जगदीश महतो शामिल थे ,,।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View