रघुनाथ संघ क्रिकेट टूर्नामेंट में सीतारामपुर डायमंड क्लब ने लहराया परचम
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या-20 के रघुनाथबाटी ग्राम में रघुनाथ संघ क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रघुनाथ संग क्लब एवं डायमंड क्लब सीतारामपुर क्लब के बीच खेला गया। जहाँ डायमंड क्लब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, रघुनाथ संघ क्लब को पराजित कर विनर कप पर कब्जा कर लिया। विनर टीम को क्लब की ओर से कप समेत नकद तीन हजार का पुरस्कार राशि एवं रनर टीम को कप समेत दो हजार की नकद पुरस्कार दी गई।
आयोजन में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। आयोजन में मुख्य रूप से सुभम एंटरप्राइज़ निदेशक सह सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गोराई, वार्ड संख्या 20 के तृणमूल कॉंग्रेस उम्मीदवार अर्जुन मांझी एवं प्रगतिशील बाउरी समाज अध्यक्ष समीर बाउरी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता, उपविजेता टीम सहित बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज तथा व्यतिगत पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गोराई ने कहा निरोग जीवन के लिए खेल-कूद बेहतर विकल्प है, खेल ही एक माध्यम है, जिससे समाज को एक सूत्र में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहाँ रघुनाथ संग द्वारा प्रतिवर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। में चाहूँगा निरंतर ही ऐसे प्रतियोगिता और टूर्नामेंट का आयोजन होता रहे, क्लब को ऐसे आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग मिलेगा।

Copyright protected