सिमतुल्ला आश्रम में हुई काली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा
पांडवेश्वर । अजय नदी के किनारे स्थित सिमुतल्ला आश्रम में मंत्रोच्चारण के भंडारा के साथ ही काली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन हो गया। इस अवसर पर आश्रम के संत नारायण बाबा ने बताया कि दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में चार पंडितों की टीम बनारस से पधारी थी ,और कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित मन्दिर में कलश स्थापना के साथ विधिवत माँ काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी।
उन्होंने कहा कि कोरोना में कोविड नियमों का पालन करते हुए भीड़ को यज्ञ से दूर रखा गया था ,और जो भक्त आये उनको भाग लेने के साथ प्रसाद ग्रहण करके चलते गये ,इसलिये भक्तों की भोड़ नहीं दिखी ,पंडित राजेश पांडेय ने कहा कि माँ काली की प्रतिमा का मंदिर में स्थापना करके यज्ञ का समापन हुआ और आने वाले दिनों में कोरोना महामारी पर अंकुश के बाद माँ काली के नाम से भव्य यज्ञ का आयोजन किया जायेगा, तब तक नवनिर्मित मन्दिर में माँ काली की पूजा होती रहेगी। इस अवसर पर मनोज झा ,अक्षय पांडेय ,रौशन झा समेत भक्त उदय सिंह ,पुलक बक्शी समेत अन्य भक्त उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						