चोरों को पकड़ने एवं पता लगाने में विफल है रानीगंज पुलिस
बीते रात रानीगंज थाना के रोनाई मजार शरीफ के बुम्बा कॉलोनी में बीते रात एक के बाद एक कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मोहम्मद रफीक खान के घर से 17 से 18 हजार नगद रुपए की चोरी कर चलते बने, रफीक का कहना है कि उनकी माँ का कोलकाता के कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा है उन्हीं के लिए यह रुपए रखें हुए थे जिसकी जानकारी शायद चोरों को थी और इसी का फायदा उठाकर चोर, चोरी कर ले गये।
मोहम्मद कमरुदीन के घर से करीबन 1लाख रुपए की चोरी की गयी। मोहम्मद कमरुद्दीन ने बताया कि उनकी बेटी के लिए दो कान के झूमके, दो नाक की नथ, चांदी के पायल और नगद में एक बैग में 10000 तो दूसरे बैग में 15000 रुपए रखे थे। सारे गहने सहित नगद लेकर चोर फरार होगया। अन्य कई घरों से भी मोबाइल और कुछ कीमती सामानों की चोरी कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दिया है, चोरी के मामले को लेकर इलाके के लोगों का कहना है कि अक्सर ही यहाँ चोरी की घटनाएं हो रही है, पुलिस की लापरवाही की वजह से यह घटनाएं बढ़ती ही जा रही है।
अगर अब भी पुलिस उस पर लगाम नहीं लगाएगी, तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ी घटनाओं को चोर बेखौफ अंजाम देंगे, दूसरी ओर चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना घटनास्थल पहुँची और मामले की जाँच में जुट गयी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

