अमावस्या के दिन खुट्टाडीह ओसीपी के काली मंदिर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन
पांडवेश्वर। पौष मांस की अमावस्या तिथि रविवार को खुट्टाडीह ओसीपी में स्थित काली मंदिर में एक दिनी हरिनाम संकीर्तन के साथ काली जी की पूजा अर्चना का अनुष्ठान शुभारंभ हुआ ,इस अवसर पर ओसीपी के डीजीएम प्रदीप विश्वास ,प्रबंधक अनिल कुमार ,सेफ्टी प्रबंधक सुब्रत कुमार पाल समेत अन्य अधिकारियों ने पूजा अर्चना किया ,इस अवसर पर डीजीएम ने कहा कि खुट्टाडीह ओसीपी में स्थित काली मंदिर में प्रत्येक अमवस्या के दिन पूजा होती है लेकिन पौष माह के अमावस्या के दिन माँ काली की विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है।
ओसीपी के खदान में कार्य करने वाले कर्मियों अधिकारियों की सुरक्षा और कार्य करने में शांति की भावना जागृत रहे यही कामना के साथ सभी की आस्था काली माँ है ,आचार्य बीड़ी गांगुली ने पूजा अर्चना किया और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया ,इस अवसर पर सरोज गांगुली ,निताईंमंडल ,उत्तम पाल ,प्रकाश मंडल, अशोक तांती ,सरोज कुमार समेत कई कर्मी और अधिकारी उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View