झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन पांडरा निरसा में आयोजित
झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन पांडरा निरसा में आयोजित की गई जिसमें निरसा प्रखंड के तमाम गाँव से लगभग डेढ़ हजार लोग सम्मेलन में उपस्थित हुए। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार रवानी कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय सचिव जीवन कुमार रवानी अधिवक्ता ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश रवानी जिनको पांडरा मोड़ से गाजे बाजे साथ भव्य स्वागत करते हुए सभा स्थल तक लाया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराज जरासंध का पूजन की गई एवं समाज के स्वर्गीय एपी रवानी को श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान 13 एवं 14 फरवरी 2022 को करमाटांड़ धनबाद मैं झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का केंद्रीय महाधिवेशन करने का निर्णय लिया गया, कार्यक्रम में समाज की राजनीतिक भागीदारी ,आगामी पंचायत चुनाव में भागीदारी एवं जाति के आधार पर जनगणना करने एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का मांग झारखंड सरकार से की गई साथ ही समाज के शहीद नेता स्वर्गीय नेपाल रवानीजी का चित्र झारखंड विधानसभा में लगाने की मांग की गई ।
सम्मेलन में केंद्रीय महासचिव मानिक रवानी, कोषाध्यक्ष अशोक रवानी, सचिव कार्तिक रवानी, डॉ० बलराम रवानी ,नारायण रवानी ,उमा देवी ,ज्योति कुमारी मुखिया, विमल रवानी मुखिया, सागर रवानी, साधन रवानी ,प्रदीप रवानी, श्रीकांत रवानी, दिनेश रवानी , नरेश कुमार रवानी ,बैजनाथ रवानी, काशीनाथ रवानी ,माधव रवानी,आदी सैकड़ों लोग सम्मेलन में शामिल हुए।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

