असंगठित मजदूर का धरना,मांगें नहीं मानी गई तो 28 दिसम्बर को कोयला ट्रंपोर्टिंग बंद
लोयाबाद । बासुदेवपूर कोलियरी कार्यालय के समक्ष असंगठित मजदूर संघ ने कोयले का आफर की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया। संघ के संरक्षक दिनेश रवानी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए प्रबंधन को चेताया कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो 28 दिसंबर को कोलियरी के ट्रांसपोर्टिंग को अनिश्चितकालीन के लिए चक्का जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकल सेल में पिछले छह माह से कोयले का आफर नहीं दिया गया है। लोकल सेल बंद रहने से मजदूरों के परिवारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रबंधन को हर हाल में कोयले का आफर देना ही होगा नहीं तो यहाँ से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने दी जाएगी। अध्यक्षता मुनमुन देवी व संचालन रमेश हांडी ने किया।
धरना पर बैठे असंगठित मजदूर
बजरंगी दास विक्रम भुइंया अनिल कुमार केदार पासवान रामसेवक केवट सुजीत बाउरी सुनील राय गणेश भारती अजय रवानी किरन देवी रवीन्द्र सिंह मो० जमीर शिव दास मोनु खान विशाल चौधरी माया देवी इंदू देवी आदि लोग धरना पर बैठे थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View