बछई पंचायत के मुखिया कुंती देवी ने 250 लाभुकों के बीच किया कम्बल वितरण

बछई पंचायत भवन में मुखिया कुंती देवी ने सोमवार को 250 जरूरतमंद लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर मुखिया ने कहा कि ठंड के इस मौसम में गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल मिलने से इस कड़कड़ाती ठंड में उन्हें काफी मदद मिलेगी। कहा पंचायत में विकास के काफी कार्य हुए हैं और बचे हुए कार्यों को भी पूरी तन्मयता के साथ पूरा किया जाएगा।  मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र रजक ने कहा कि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वास्तविक लाभार्थी को हर तरह की मदद की जा रही है चाहे पी एम आवास हो या फिर मनरेगा संबंधित कार्य कहा पंचायत का विकास हमारी प्राथमिकता है। कहा बचे हुए जरूरतमंदों को भी जल्द ही कंबल का वितरण किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य गणेश भुइँया, सुरेन्द्र यादव, अशोक रजक, फुलवा देवी, बबिता देवी, नारायण साव सकलदेव यादव, तूलेस्वर यादव , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बैजनाथ यादव, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चन्द्रवंशी, वरिष्ठ समाज सेवी भुनेस्वर यादव, जन सेवा परिषद सचिव रामलाल साव, पैक्स अध्यक्ष सहदेव यादव, सुखदेव यादव, सीता राम रविदास संतोष पाण्डेय, भोला साव, मनोज यादव सहित अन्य मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन शंकर दयाल साव ने किया।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।