रूपनारायणपुर पुलिस ने पिस्तौल समेत डकैती की योजना बनाते युवक को दबोचा
सालानपुर। सलानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर पुलिस ने अल्लाडीह नर्सरी के समीप पिस्तौल के साथ एक युवक को धर दबोचा। युवक के पास से पिस्टल समेत अन्य हथियार बरामद किया। पुलिस सूत्रों अनुसार रविवार संध्या गुप्त सुत्रो से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार के साथ प्रमिला नर्सरी के पास अल्लाडीह गाँव रोड पर बेवजह घूम रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस लगभग 5.30 बजे प्रमिला नर्सरी के पास अल्लाडीह गाँव रोड पर पहुँची एवं पुलिस वाहन को अल्लाडीह के पास रख पुलिस टीम पैदल ही मौके पर पहुँची, पुलिस देख आरोपी मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।बताया जाता है कि पूछताछ पर युवक ने पुलिस टीम को गुमराह करने लगा। तलाशी के दौरान पुलिस को व्यक्ति के पास से एक लोहे की देशी पाइप गन, एक राउंड 7.65 एमएम बरामद किया, जिसे पुलिस ने जब्त कर आगे की पूछताछ की जिसमें युवक ने अपना नाम अमरजीत मंडल बताया।
गिरप्तार अमरजीत मंडल के खिलाफ सलानपुर थाना में पीएस कांड नं. 314/2021 यू/एस-25 (1बी)(ए)/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सोमवार आसनसोल न्ययालय के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी युवक ने बताया कि उसके पास से बरामद पिस्टल किसी अन्य व्यक्ति की है, उसे रखने के लिए उस व्यक्ति ने दिया था। इधर पुलिस आरोपी को न्यायालय से रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View