चलती डंपर में लगी आग, आग देख अफरा तफरी चालक झुलसा , घंटों यातायात बाधित
सालानपुर। सलानपुर थाना क्षेत्र के अल्लाडीह मोड़ के समीप (चित्तरंजन-नियामतपुर मार्ग) एक चलती डंपर में अचानक आग लग गयी। आग देख आग को बुझाने गये डंपर चालक डीजल टंकी के फटने से आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब 4 बजे चित्तरंजन सेमुख्य मार्ग पर अल्लाडीह मोड़ के समीप एक चलती छह पाहिया डंपर में अचानक आग लग गई, आग देख चालक ने डंपर को रोक गाड़ी के पानी से आग को बुझाने के प्रयास किया, किन्तु डीजल टंकी फटने से आग की चपेट में आ गया जिसे स्थानीय लोगों ने बचा कर पुलिस के सहयोग से स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पीठाक्यारी अस्पताल में भर्ती कराया। आग की सूचना पाकर घटना स्थल पर सालानपुर थाना एवं रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी दल बल के साथ पहुँचे, साथ ही घटना स्थल पर पहुँचे चित्तरंजन एवं आसानोसल दमकल विभाग दो गाड़ियों समेत दमकल कर्मियों ने करीब 1 घंटों में आग पर काबू पा लिया।
डंपर के मालिक जय कुमार ने बताया कि डंपर जिमहारी गैरेज से कुछ मरम्मत करवा कर वापस आ रहा था, तभी शायद शॉर्ट सर्किट से या कोई अन्य कारण से आग की चपेट में आगया। घायल डंपर चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View