असंगठित मजदूर, लिंकेज कोयले का आफर नहीं मिला तो 20 दिसंबर को धरना
लोयाबाद बासुदेवपूर कोलियरी चेक पोस्ट के समीप शुक्रवार को असंगठित मजदूर संघ की बैठक हुई। बैठक में लिंकेज कोयले का आफर देने की मांग की गई। मजदूरों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि कोयले का आवंटन नहीं हुआ तो 20 दिसंबर को बासुदेवपूर कोलियरी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी लिंकेज कोयले का आफर देने की मांग पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।
मजदूर परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति:-दिनेश रवानी
संघ के संरक्षक दिनेश रवानी ने कहा कि लोकल सेल में कोयले का आफर नहीं मिलने से मजदूरों के परिवारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अध्यक्षता मुन देवी व संचालन राकेश हांडी ने किया।
मौके पर बजरंगी दास, विक्रम भुइंया, अनिल कुमार, केदार पासवान, रामसेवक केवट, सुजीत बाउरी, गणेश भारती, अजय रवानी, किरन देवी, रवीन्द्र सिंह, मो० जमीर, शिव दास, मोनु खान, विशाल चौधरी, माया देवी, इंदू देवी आदि लोग मौजूद थे।

Copyright protected

