इंटर एरिया ब्रिज टूर्नामेंट में काजोड़ा क्षेत्र बना विजेता
पंडावेश्वर । ईसीएल में कोरोना काल में खेल-कूद प्रतियोगिता बन्द रहने के बाद एक बार फिर खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। इसी क्रम में सोनपुर बाजारी क्षेत्र की मेजबानी में इंटर एरिया ब्रिज टूर्नामेंट का आयोजन वीएन कालोनी के अधिकारी क्लब में किया गया ,जिसमें सोनपुर बाजारी ,पंडावेश्वर, काजोड़ा,सातग्राम, झांझरा, श्रीपुर ,और कुनुस्तोरिया क्षेत्र की टीम शामिल थी ,गुरुवार को संध्या समय फाइनल मुकाबला काजोड़ा क्षेत्र और सोनपुर बाजारी क्षेत्र के बीच खेला गया ,जिसमें काजोड़ा क्षेत्र की टीम ने ब्रिज में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ,ब्रिज टूर्नामेंट का चैंपियन बनी उपविजेता का खिताब सोनपुर बाजारी को मिला।
इस अवसर पर ईसीएल के महाप्रबंधक सीएसआर ,एमके सिंह ने कहा कि 2 वर्षों के बाद कम्पनी में खेल-कूद गतिविधियाँ शुरू होने के बाद भी हमारे खिलाड़ियों ने जोश के साथ टूर्नामेंट में भाग लिया ,सोनपुर बाजारी के जीएम आरसी महापात्रा ने कहा कि सोनपुरबाजारी के मेजबानी में ब्रिज टूर्नामेंट का सफल आयोजन से खुशी हो रही है ,और अगले वर्ष हमलोग उपविजेता से विजेता बनेंगे। इस अवसर पर एजीएम आनन्द ,कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ,सीएसआर अधिकारी अभिषेक दुदधवाल ,समेत मजदूर संगठनों के नेता उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View