ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र ने मनाया 6वा स्थापना दिवस
पांडवेश्वर । नृत्य और नाटक का परीक्षण देने वाली ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र का 6वा स्थापना दिवस बुधवार संध्या समय डालूरबांध में मनाया गया ,स्थापना दिवस का शुभारंभ क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार एजीएम एके आनन्द द्वारा दिप प्रज्वलित करने के साथ शुरू हुआ ,छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य से पेश कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया ।
महाप्रबंधक किशोर कुमार ने अपने संबोधन में ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र की छोटे बड़े छात्र छ्त्राओ द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुति पर खुश होकर पारितोषिक देने की घोषणा करने के साथ ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र की उज्ववल भविष्य को लेकर कामना किया और पूरी टीम को शुभकामना दिया ।
एजीएम ने भी शानदार प्रस्तुति पर बधाई दिया,इस अवसर पर सीनियर और जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अलग अलग रूप में बंगला और हिंदी गीतों पर नृत्य पेश कर उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ,कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी जीएम और एजीएम के हाथों दिया गया ,स्कूल की प्राचार्या हेमंती बासु ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आदि उपस्थित थें।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

