महामंत्री अरविंद सिंह के घर पहुँचे सदर विधायक मनीष जायसवाल लोगों संग की चर्चा

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल चौपारण के बेलाही पंचायत में बरवाडीह एक शादी समारोह में शामिल होने पहुँचे, इसी दौरान मण्डल महामंत्री इंगुनिया निवासी अरविंद कुमार सिंह के घर रुककर लोगों संग चर्चा की। लोगों ने जायसवाल से खुलकर बातें की तथा बिजली व अन्य समस्याओं से अवगत कराया, जिसपर उन्होंने सरकार की नाकामयाबी पर प्रकाश डालते हुये लोगों की समस्याओं को सदन में उठाने की बात कही। साथ ही चौपारण प्रखंड को विकास की गति देने के लिये रामपुर प्रखंड का नव निर्माण की बात कही।

मौके पर मुखिया पप्पू कुमार, रामबृक्ष सिंह, राम लगन सिंह, देवेंद्र सिंह, महेश सिंह, रामानंद पांडेय,अवधेश सिंह, राम खेलावन सिंह, योगेश सिंह, अमल किशोर सिंह, राम प्रकाश सिंह, उगन्ति देवी, दिलीप सिंह, राज कुमार सिंह, धनंजय सिंह, राकेश सिंह, राजेश सिंह, श्रीकांत सिंह, सुबोध ठाकुर, एवं नवीन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।