चौपारण मुखिया सह प्रधान ने लोगों के बीच बाँटे 150 कम्बल

प्रखंड के चौपारण पँचायत के मुखिया सह प्रधान विनोद कुमार सिंह ने ठंड के प्रकोप को बढ़ते देख राजस्व ग्राम चौपारण टोला तुरीया पट्टी, सिरकोनी, चमरगड्डा एवं ग्राम बिगहा के बलवानदी के सभी वृद्ध, असहाय, दिव्यांग एवं विधवाओं के बीच कम्बल का वितरण किया। इस बाबत सिंह ने कहा कि जरूरत मंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है। ये मेरी खुशकिस्मती है कि लगातार इनकी सेवा का मौका मिल रहा है।

इस मौके पर मसोमात जमनी, मसोमात प्रतिमा, अंजवा मसोमात, मूर्ति मसोमात, लखन भुइयां, मसोमात चमेली, मुचिराय मुंडा, जोनी मसोमात, विराज भुइयां, मसोमात सुमनी, सोबरन रविदास लखीराम मुंडा, सूंदर मुंडा, जोगन मुंडा, लखन मुंडा, फागु मुंडा, बालेश्वर मुंडा, महरु भुइयां, रामेश्वर भुइयां, गोरवा मसोमात, गोविंद मुंडा, नेता मुंडा, सोहराय मुंडा, फागु मुंडा, बुधु मुंडा, बिरसा मुंडा, मारा मुंडा, सीताराम भुइयां, शिवकुमार भुइयां, राधे भुइयां, ठाकुर मुंडा, भरत मुंडा, सीताराम मुंडा, ब्रह्मदेव भुइयां, गोविंद तुरी, लखन भुइयां, सोमा मुंडा, विजय मुंडा, मोहम्मद कासिम, सलमा खातून सहित 150 लोगों को कम्बल दिया गया।

Last updated: नवम्बर 28th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।