गोविंदपुर सीआईएसएफ व सोनारडीह पुलिस ने कोरीडीह 3 नम्बर अवैध मुहाने की कर दी भराई
धनबाद/कतरास । बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र में कोयला तस्करी चरम पर है। बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के बंद कोरीडीह खदान से कोयला खपाने की सूचना पर गोविंदपुर क्षेत्री सीआईएसएफ व सोनारडीह पुलिस ने अवैध मुहाने की भराई कर दी, यहाँ जान जोखिम में डाल कर कुछ कोयला तस्करों की शह पर कोयले की तस्करी हो रही थी, सूचना मिलने पर इसे बंद कर भराई कर दी। बुधवार की रात बेखोफ होकर साउथ गोविंदपुर साइडिंग से ट्रक लगाकर कोयला तस्करी के मामले में सोनारडीह पुलिस ने पीओ केके सिन्हा के शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है.पता चला है कि यहाँ कोई कर्मकार नामक युवक यह धंधा कर रहा था।
बताया जाता है कि सोनारडीह के ब्लॉक फ़ॉर से साइकिल-बाइक से कोयला बरोरा थाना क्षेत्र रौशन हो रहा है। इधर गुरुवार की रात कतरास के मलकेरा लाल धौड़ा से कतरास पुलिस ने एक ट्रैक्टर कोयला जब्त किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View