पत्रकार रवीन्द्र प्रसाद एवं मोहम्मद साबिर आलम के अकास्मिक निधन पर श्रद्धांजलि तथा शोकसभा का आयोजन
जोड़ापोखर। कोयांचल पत्रकार संघ के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार में शुक्रवार को संघ पुराने एवं सक्रिय सदस्य दिवंगत पत्रकार रवीन्द्र प्रसाद एवं मोहम्मद साबिर आलम के अकास्मिक निधन पर श्रद्धांजलि तथा शोकसभा की गई।
जिसमें संघ के अध्यक्ष मुख्तार अहमद तथा महामंत्री राहुल मिश्रा सहित संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुःख से लड़ने को शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। वहीं उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नम आँखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
संघ के अध्यक्ष मुख्तार अहमद एवं महामंत्री राहुल मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि एक वर्ष के भीतर संघ ने अपने चार साथियों को खो दिया है। दोनों युवा पत्रकार संघ के काफी पुराने एवं सक्रिय सदस्य भी थे। उनके अकास्मिक निधन से संघ को एक अपूर्णीय क्षति हुई है। कहा कि अपने व्यवहार, प्यार व कार्य के बल पर हमेशा लोगों के दिलो में उन्होंने अपनी एक अमिट छाप छोड़ दिया है। ये सभी ऐसे सदस्य थे जो संघ के प्रति हमेशा तत्पर और साथ खड़े रहते थे. इन लोगों के वजह से ही संघ एक मुकाम तक पहुँचा है. संघ परिवार कलम के सिपाही को नम आँखों से अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देता है।
मालूम हो की18 नवंबर को लोदना निवासी रवीन्द्र प्रसाद एवं 24 नवंबर जामाडोबा निवासी मोहम्मद साबिर आलम का अकास्मिक निधन हो गया था।
श्रद्धांजलि देने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, कोषाध्यक्ष शाकिर हुसैन, प्रवक्ता कमलेश सिंह, वरीय उपाध्यक्ष गणेश तिवारी, कार्यालय प्रभारी शमीम हुसैन, सीडी मिश्रा, संजीव तिवारी, अशोक निषाद, अरविंद सिंह, अशोक कुमार निषाद, शमशाद हुसैन, मनोज यादव, अरुण कुमार, पवन गुप्ता, साधु सिन्हा, सन्नी शर्मा, हरेंद्र चौहान, सतेंद्र सिंह, आलम अंसारी, अनिल मुंडा, दिलशाद अंसारी, सतीश सिंह, गुलजार, विनय सिंह, शंकर झा, सतीश सिंह, अखिलेश मिश्रा, शिशिर मिश्रा, वीरेंद्र बर्मन आदि थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

