मदारबनी कोलियरी में अस्वस्थ कर्मी की मौत के फूटा श्रमिकों का गुस्सा
पंडावेश्वर। मदारबनी कोलियरी में बीती रात द्वितीय पाली में ड्यूटी के दौरान खदान के नीचे शरीर अस्वस्थ होने के बाद ,साथी कर्मियों द्वारा खदान के ऊपर उठाकर लाने और चिकित्सक के पास ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गयी ,जिससे श्रमिकों का गुस्सा फुट पड़ा श्रमिकों का कहना था कि बप्पादित्य भट्टाचार्य फिटर पद पर कार्यरत द्वितीय पाली में खदान के अंदर संध्या 5 बजे उतर और एसडीएल मशीन की जाँच करने के बाद मशीन को चालू हो जाने के बाद खदान के अंदर ही बैठा था कि उसे रात्रि 8 बजे के लगभग उल्टी हुआ तो उसके सहकर्मियों ने फोन द्वारा अधिकारियों और मजदूर नेता को खबर देने के बाद उसे खदान के नीचे से ऊपर उठाया और क्षेत्रीय अस्पताल ले गये जहाँ पर उपचार के दौरान श्रमिक की मौत हो गयी।
श्रमिक की मौत की खबर पाकर केकेएससी के नेता बीड़ी विश्वकर्मा ,रात्रि में कोलियरी पहुँचे ,और कोलियरी के एजेंट अनिल कुमार ,प्रबंधक एन पटनायक ,क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,जीएम के निजी सचिव चिरंजीव देवनाथ मदारबनी कोलियरी पहुँचे ,और श्रमिकों को शांत किया और नियम के मुताबिक लड़का का तुरंत नियोजन ,72 घण्टा के अंदर सभी बकाया का भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर सहमति बनने के बाद श्रमिक शांत हुए , केकेएससी नेता बीड़ी विश्वकर्मा ने बताया कि प्रबंधन ने सभी मांगों को मानने के साथ बकाया भुगतान पर भी राजी है ,और श्रमिक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। समझौता के समय मजदूर संगठन केकेएससी के ,शिवजी यादव ,कंचन दास ,जमुना धीवर ,मधु घोष आदि भी उपस्थित थे ।
शुक्रवार को मृतक श्रमिक बप्पादित्य भट्टाचार्य के पुत्र सत्तादल भट्टाचार्य को नियोजन पत्र सौंपने के साथ कुछ बकाया का भी प्रबंधन ने भुगतान कर दिया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View