हथियार से लैस बदमाशों ने आरटीपीएस ट्रांसपोर्टिंग के हाइवा का तोड़ा शीशा
धनबाद । चांदमारी ट्रांसपोर्टिंग मार्ग में बुधवार को हथियार से लैस अज्ञात बदमाशों ने आरटीपीएस ट्रांसपोर्टिंग के दो हाइवा पर हमला कर शीशा तोड़ दिया। इस दौरान चालक और खलासिंयों के बीच भगदड़़ मच गई।
इस दौरान गाड़ी के टुटे शीशे से चालक अमरनाथ प्रमाणिक एवं खलासी विनोद कुमार घायल हो गया। बदमाशों के इस हरकत से अन्य चालक और खलासियों में भयभीत है। बताते है कि बस्ताकोला कोल डंप से रघूनाथपूर थर्मल पावर के लिए कोयले की ट्रांसपोर्टिंग कार्य आरटीपीएस कंपनी कर रही है।
बुधवार को दो हाइवा बस्ताकोला कोल डंप से कोयला लोड लेकर रघूनाथपूर के लिए निकला। जैसे ही दोनों हाइवा चांदमारी के पास पहुँचा वैसे ही पहले से घात लगा दो मोटरसाइकिल पर चार नकाबपोश बदमाशों ने हवा में पिस्टल लहराते हुए हाइवा को रोकने लगा। यह देख चालक वाहन लेकर भागने लगा। इसके बाद बदमाशों ने खदेड़कर दोनों हाइवा को रोक लिया। इसके बाद पत्थर से प्रहार कर दोनों हाइवा का शीशा तोड़ दिया।
इसके बाद सभी चांदमारी कोलियरी की ओर भाग खड़े है। मालूम हो कि सात दिन से बच्चा गुट और जमसं के समर्थक लोडिंग प्वाइंट में पिंकिंग कार्य की मांग को लेकर बस्ताकोला और राजापुर से होनेवाले ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर रखा है। हालांकि आरटीपीएस कंपनी की ओर से रघूनाथपुर थर्मल पावर प्लांट के लिए ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू किया गया है। चांदमारी में दो हाइवा का शीशा तोड़ने की सूचना मिली है। इस संबंध में बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View