गैस टैंकर के चालक की हुई मौत, टैंकर का खलासी फरार
धनबाद। शहर के के गोविंदपुर के नजदीक जीटी रोड (एनएच-दो) पर भारत गैस के टैंकर चालक की हत्या कर दी गई है। चालक टैंकर को लेकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया से आ रहा था। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के फूफआडीह के पास मंगलवार की सुबह 7:30 से 8:00 के बीच गैस टैंकर चालक की हत्या कर दी गई। गैस टैंकर का नंबर तमिलनाडु ( TN-88 C 5871) का है। चालक की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस का मानना है कि हत्या में खलासी का हाथ हो सकता है। क्योंकि टैंकर का खलासी फरार है।
चालक की छाती से खून निकल रहा है। उसका सिर केबिन के गेट पर लटका हुआ है। हत्या कैसे की गई ? अभी पता नहीं चल पा रहा है। राहगीरों के अनुसार 7:00 बजे तक उस स्थान पर कोई कोई गाड़ी नहीं देखी गई थी। 8:00 बजे के आसपास लोगों की नजर ट्रक पर पड़ी। चालक का सिर गेट से बाहर लटक रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी। गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर पड़ताल कर रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

