मुख्यमंत्री ने शिक्षा एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ० बालेश्वर राम को किया समान्नित

चौपारण। प्रखण्ड के चैथी पंचायत के पपरो निवासी सह राष्ट्रपति एवार्ड से समान्नित सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर राम झारखंण्ड विधानसभा के 21वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हाथों शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किए गए। डॉ० बालेश्वर राम ने इस सम्मान के लिए झारखंण्ड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र महतो, राज्यपाल रमेश बैस,मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार व्यक्त व धन्यवाद व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि रिटायर होने के बाद भी मेरा ज्यादा समय किताबों व सामाजिक कार्यों में बीतता है। मेरी कोशिश यही रहती है कि जबतक मेरी सांसे चल रही है तब तक मैं अपने जीवन को किसी गरीब व समाज के शोषितों के न्याय व उत्थान के लिए समर्पित करूँ।

बतादें की डॉ० बालेश्वर राम जब केबीएसएस +2 उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे उनके द्वारा विद्यालय के उत्थान के लिए कई उत्कृष्ठ कार्य किया गया था यहाँ तक कि इनके प्रयास से ही केबीएसएस चौपारण में जो पहले सिर्फ लड़को के लिए था उसमें लड़कियों को बेहतर शिक्षा के लिए लड़कियों के लिए भी शिक्षण की व्यवस्था की अनुमति दिलवाई। वहीं इन्हें सम्मान मिलने पर क्षेत्र के शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है। बतादें की इनकी प्रबल इच्छा है कि राजनीति में क्षेत्र के विकास में एक लम्बी लकीर खींचना चाहते हैं।

Last updated: नवम्बर 22nd, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।