जिस्मफरोशी के संदेह में कमल होटल में हुई छापेमारी, युवती समेत तीन हिरासत में
धनबाद । शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार पोस्ट ऑफिस के समीप जिस्मफरोशी की सूचना पर कमल होटल में सोमवार की सुबह पुलिस ने औचक छापेमारी कर होटल संचालक समेत 3 लोगों को हिरासत में ले लिया।
बताया जाता है कि पुलिस को कमल होटल के बाबत में देह व्यापार की सूचना लगातार मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस कमल होटल पर नजर बनाए हुए रखी थी। सोमवार की सुबह दो युवक के साथ दो युवती होटल में पहुँची।
जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल पर दबिश दिया। जहाँ से एक युवती फरार होने में कामयाब हो गई। वहीं पुलिस ने दो युवक, एक युवती और होटल संचालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ चल रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि मामले में सही तथ्य क्या है। हालांकि पुलिस की दबिश पढ़ने के बाद शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View