जिले के दो प्रखंडों में करवाएंगे पैक्स चुनाव :भुपनाथ

चौपारण प्रखंड में कार्यरत बीसीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भूपनाथ महतो को हजारीबाग जिले के दो प्रखंडों में पैक्स चुनाव करवाने की जिम्मेवारी दी गई है। इससे पूर्व चार प्रखंड में शांति व सौहार्द पूर्वक चुनाव संपन्न करवा चुके है।

उन्होंने बताया कि चौपारण प्रखंड के अतिरिक्त दारू एवं कटकमसांडी प्रखंड में पैक्स का चुनाव करवाना है। जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें दारू प्रखंड के महेसरा (जिनगा) प्रा. कृ. साख दारू में प्रशासक पदाधिकारी के रूप में 23 नवंबर 21 को नामांकन दाखिला, नामांकन पत्रों की जाँच, सूची प्रदर्शन, 24 नवंबर 21 को आपत्ति, विधिमान नामांकन सूची का प्रदर्शन, नाम वापसी, फाइनल प्रकाशन, चिन्हों का आवंटन एवं 04 दिसंबर 21 को चुनाव साथ ही कटकमसांडी प्रखंड में मौलाना अबुल कलाम आजाद कर्मचारी सहकारी कटकमसांडी का निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में 08 दिसंबर 21 को नामांकन दाखिला, नामांकन पत्रों की जाँच, सूची प्रदर्शन, 09 दिसंबर 21 को आपत्ति, विधिमान नामांकन सूची का प्रदर्शन, नाम वापसी, फाइनल प्रकाशन, चिन्हों का आवंटन एवं 18 दिसंबर 21 को चुनाव करवाने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन के द्वारा दी गई है। चौपारण बीसीओ महतो ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दी गई जिम्मेवारी को ससमय पूर्ण करूंगा।

Last updated: नवम्बर 21st, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।