11 हजार वोल्ट से झुलसे 5 लोगों में दूसरी घायल मनीता देवी ने भी तोड़ा दम
धनबाद/ झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के समीप 8 नवंबर को बिजली के तार की चपेट में आकर एक ही परिवार के 4 सदस्य समेत पाँच लोग झुलस गए थे । जहाँ परिवार के चार सदस्यों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहाँ पहले ही इलाज के दौरान 14 वर्षीय घायल मासूम सानवी का निधन हो गया, शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मनीता देवी का भी निधन हो गया है ।
इस दुःखद घटना से पीड़ित परिवार के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है । बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक हंसता खेलता परिवार खत्म हो चुका है । लगभग 2 वर्षीय सत्यम व 8 वर्षीय वंशिका जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं ।
इसके साथ ही आपको बता दें कि मृतक मनीता के पति टिंकू केसरी का 2 वर्ष पूर्व ही एक सड़क दुर्घटना में निधन हो चुका है । मनीता देवी के निधन के बाद परिजनों को उनके तीन मासूम बच्चों की चिंता सताने लगी है ।
इतने कम उम्र के बच्चों के सिर से पिता के बाद अब माँ का भी हाथ उठ चुका है । परिजनों को बच्चों की भविष्य की चिंता सता रही है । मगर अब तक बिजली विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है ।
पीड़ित राहुल केसरी ने बताया कि अभी तक बिजली विभाग की ओर से परिजनों को कोई सहयोग नहीं मिला है । इससे यही प्रतीत होता है कि बिजली विभाग ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं । घटना की खबर सुनकर झरिया कोयलाञ्चल में शोक की लहर है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

