एस एस पी संजीव कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बाइक चोर गिरोह के 17 अपराधियों सहित 13 बाइक बरामद की सूचना दी
एस एस पी संजीव कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धनबाद में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना के बारे में बताया पुलिस कप्तान ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया था। जो लगातार छापेमारी कर रही थी। मंगलवार को टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छापेमारी कर 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 13 बाइक बरामद की गई है।
धनबाद। जिले में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने 13 बाइक के साथ 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कर शहरी क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
चोरी के हॉटस्पॉट एरिया को किया गया चिन्हित
विशेष टीम ने पेशेवर तरीके से कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया। वैसे क्षेत्रों में आम जनता के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की कवायद शुरू की गई। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखना शुरू किया। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। कुल 44 सीसीटीवी कैमरे की मदद और पुलिस की तत्परता से 13 बाइक के साथ 17 बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बाइक में दूसरा लॉक लगाने की अपील
संजीव कुमार ने बताया कि बाइक चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों के तार जामताड़ा और गिरिडीह से जुड़े हुए हैं। ये लोग छोटे-छोटे कई गिरोह बनाकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इस गिरोह के अन्य मेंबर को भी चिन्हित किया गया है। उन सभी की तलाश पुलिस कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। एसएसपी ने विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों से सीसीटीवी लगाने की अपील की है। एसएसपी ने कहा कि सभी अपनी बाइक को किसी सुरक्षित स्थान पर लगाएं। बाइक की लॉक के अलावा एक दूसरा लॉक भी जरूर लगवाएं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

