केंद्रीय कोयला मंत्री ने कोयला उत्पादन को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया
पंडावेश्वर। कोयला खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कोयला की बढ़ती मांगों को पूरा करने और विदेशों से आयातित कोयला को कम करने की मंशा के साथ ,शनिवार को सीसीएल मुख्यालय रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक किया ,और राज्य से कोयला उत्पादन अधिकतम करने के लिये झारखंड और कोयला कंपनियों के बीच मुद्दों के आपसी सहमति से समाधान करने पर जोर दिया।
केंद्रीय मंत्री ने झारखंड के मुख्यमंत्री, से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के अवसर पैदा करने के लिये राज्य में खनिज ब्लॉकों की नीलामी बढ़ाने का भी अनुरोध किया ,उसके बाद केंद्रीय कोयला खान एवं संसदीय मंत्री ने सीसीएल और ईसीएल कंपनियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया,और कोयला उत्पादन और प्रेषण की गति तेज करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ,एम नागराजू, मंत्री के निजी सचिव,डॉक्टर होंन्नारेड्डी ,एन, ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ,सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के अलावा निदेशक गण और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोलइंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल और अनुषंगी कंपनियों के निदेशकगण जुड़े रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View