असामाजिक तत्वों ने चाय दुकान में आग लगाई, 25 हजार की सम्पत्ति स्वाहा
निरसा (धनबाद) । बीती मध्य रात्रि बाद अज्ञात असामाजिक तत्वों ने निरसा पंडरा सड़क पर हरियाजाम में सड़क किनारे महावीर दे नामक बेरोजगार चाय की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था , असामाजिक तत्वों को अच्छा नहीं लगा , बीती मध्य रात्रि बाद असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी जिससे प्लास्टिक का तिरपाल जल कर स्वाहा हो गया । महावीर चाय की दुकान चला कर जीवन बसर कर रहा था । घटना की सूचना पाकर कॉंग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष डी एन यादव घटनास्थल पर पहुँच पीड़ित को सांत्वना दी । पीड़ित महादेव ने घटना की लिखित शिकायत निरसा पुलिस को दी ।
दूसरी घटना ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बैजना कोलियरी के दो न0 स्थित पम्प हाउस में घटी। दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने पम्प हाउस में लगे तीस पिट केबल काट कर ले गए , पेयजलापूर्ति उसी दिन से बाधित है ।
जबकि रात्रि गस्ती में निरसा पुलिस की दो टीमें गस्ती पर निकलती हैं और घटना घट जाती हैं, है न आश्चर्य की बात ? विश्व स्त सूत्र के अनुसार गस्ती दल सिर्फ राष्ट्रीय उच्चपथ की ही पेट्रोलिंग में ज्यादा ब्यस्त रहती है जिसका परिणाम उक्त घटना है । पुलिस को देहाती क्षेत्रों में भी पेट्रोलिंग करने की आवश्यकता है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

