रानीगंज थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल के नेतृत्व में छापे-मारी हुई जिसमें तीन दुकानदार सहित पटाखे हुए जब्त
रानीगंज । पावन पर्व दीपावली धूम-धाम के साथ संपन्न हुई, लेकिन इस अवसर पर विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन रानीगंज अंचल का गस्त रात भर लगाते रहे। हालांकि पुलिस में कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार पूरे प्रदेश के साथ-साथ शिल्पाँचल में भी सिर्फ ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति मिली है लेकिन आरोप है कि कुछ व्यवसायी नियमों का उल्लंघन करते हुए पर्यावरण के खतरनाक पटाखे बेच रहे हैं ।
रानीगंज थाने के प्रभारी अजय कुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने रानीगंज के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की करीब 20 किलो के आस-पास प्रतिबंधित पटाखे बरामद किया। रानीगंज बाजार में भी छापेमारी की गई । पुलिस ने इस अभियान के दौरान एक दुकानदार सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। विदित हो कि हाल ही में कोलकाता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन देश कि सर्वोच्च न्यायालय ने ग्रीन पटाखे बेचने और फोड़ने की अनुमति दी थी। लेकिन रानीगंज थाने के पास खबर आई कि कुछ व्यवसायी इस छुट का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं तो उनकी तरफ से यह बड़ा अभियान चलाया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View