हुर्रिलाडीह कब्रिस्तान की सड़क अपने निर्माण की राह देख रहा
हुर्रिलाडीह कब्रिस्तान की सड़क अपने निर्माण की बाट जोह रहा हैं, अगर यह पंक्ति लिखा जाए तो बिल्कुल इस सड़क के लिए सही बैठता हैं। ज्ञात हो कि यह मुख्य सड़क हुर्रिलाडीह से भालगोरा और झरिया को मुख्य रूप से जोड़ती हैं किन्तु इसकी ऐसी दुर्दशा का जिम्मेदारी किसी और की नहीं जे एम सी कंपनी की हैं। यह कंपनी अपने पाइपलाइन प्रोजेक्ट को लेकर इस सड़क को तो तोड़ी ही हैं और साथ ही साथ क्षेत्र के कई सड़कों को भी तोड़ रही हैं और सड़क को भी बिल्कुल गड्ढे में तब्दील कर छोड़ दे रही हैं।
इस सड़क के ख़राब होने से आने व जाने वालों को घोर परेशानी उठानी पड़ रही है। किन्तु कोई भी जनप्रतिनिधि इस सड़क की सुध लेने वाला नहीं है, बहरहाल मामला जो भी रहा हो किन्तु जे एम सी कंपनी इस सड़क को खण्डर बनाने में कोई कशर नहीं छोड़ी है, आमलोगों के लिए यह सड़क ही झरिया जाने में काफी साहयतार्थ था किन्तु अब इस सड़क के टूट जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, किन्तु जे एम सी कंपनी के कान में जु तक नहीं रेंग रहा है। जबकि यह कब्रिस्तान की सड़क ही मुख्य सड़क हैं जो कि झरिया बाजार को जोड़ती हैं अब देखना हैं कि कब इस सड़क कि सुध कोई जनप्रतिनिधि लेता हैँ या अभी भी यह सड़क अपने विकास को तरसेगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

