केबल की चोरी होने से छाया अंधेरा
झरिया (धनबाद)। नॉर्थतिसरा थाना क्षेत्र के चांद कुइयाँ न्यू कॉलोनी पाँच नंबर स्थित ट्रांसफार्मर का लीड केबल शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा काट लिया गया, जिस कारण से लगभग पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई, लोगों ने इसकी सूचना प्रबंधन एवं तीसरा थानेदार अभिजीत सिंह को दी। प्रबंधन द्वारा त्वरित कार्य करके दूसरा केवल जोड़ा जा रहा है केवल का मूल्य लगभग 50 हजार रुपया बताया जाता है।
बताते हैं कि इन दिनों विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है चोर लगातार कहीं ना कहीं चोरी कर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रही है बीती रात भी ट्रांसफार्मर से केबल काट लिया। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बाहरी गैंग नहीं है, क्योंकि 20 फीट केबल काटने के लिए बाहर से कोई नहीं आएगा। आस-पास असामाजिक तत्व को पुलिस प्रशासन गहराई से पूछताछ करे तो चोरी का पर्दाफाश हो सकता है। लोगों का कहना है कि यहाँ पर ना तो बीसीसीएल का स्विच मैन रात्रि में रहता है ना ही कोई सुरक्षा गार्ड जिसका फायदा चोर उठाते हैं। बिजली कटने से पानी भी प्रभावित है इधर कई लोग यह कहते सुने गए थे आखिर पेट्रोलिंग पार्टी का क्षेत्र में गस्त बढ़ाना चाहिए इस संबंध में अभियंता रवि राज का कहना है कि पुराना केवल है हम लोग जाँच कर पुलिस के पास लिखित शिकायत देंगे।
जबकि तीसरा थाना के प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की छानबीन कर रहे हैं। किसी को बख्शा नहीं जाएगा करवाई होगी और जल्द ही क्षेत्र में पुलिस गस्ती को और सख्त किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

