देवभूमि उत्तराखंड के यात्रा पर निकले माकपा एवं सीटू नेता किशोर घटक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, उनका पार्थिव शरीर लाया गया रानीगंज
रानीगंज । देवभूमि उत्तराखंड के यात्रा में निकले रानीगंज के लोकप्रिय माकपा एवं सीटू नेता किशोर घटक की मृत्यु रोड एक्सीडेंट में हो गई है।
आज उनके सब शाम रानीगंज सियार सोल राज बारी के पैतृक निवास पर लाया गया। उनके सब को देखते ही पूरा इलाका मातम में तब्दील हो गया, शोक की लहर बहने लगी हर कोई चाहता था एक झलक उसके अंतिम दर्शन की । पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, पूर्व विधायक रु न्यू दत्ता, पूर्व विधायक रेहाना खान, विवेक सीटू नेता विवेक होम चौधरी उपस्थित थे। सभी ने उन्हें भाव विभोर होकर श्रद्धांजलि दिए एवं कॉर्पोरेट किशोर घटक अमर रहेगा नारा लगाए।
घटनास्थल पर उपस्थित रानीगंज के विधायक दत्ता ने कहा कि अभूतपूर्व पार्टी की क्षति हुई है। वहीं पूर्व सांसद बन सो गोपाल चौधरी ने भाव विभोर होते हुए कहा ऐसी स्थिति में मैं एक ही शब्द कह सकता हूँ हम लोग बहुत मर्म आहत हुए हैं दुःखी हैं। उनके सहयोगी रहे फाल्गुनी चटर्जी ने कहा ऐसे इंसान बहुत कम होते हैं जो दूसरे के लिए समर्पित होते हैं। उनके सहयोगी एवं साथ में काम करने वाले युवक मोय नाथ मंडल ने भाव विभोर शब्दों में कहा कि किशोर दास समर्पण के भाव से अपने जीवन को श्रमिकों के लिए समर्पित कर दिया, उन्होंने विवाह नहीं कि लेकिन सभी का दर्द समझते थे। उन्होंने पिछले दिनों खुलेआम एक नहीं अनेकों सभा में कहा कि प्रश्न यह उठता है कि कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण जिस भावनाओं के साथ की गई थी क्या उस आदर्शों का सम्मान कर पाएगी या फिर निजी करण की ओर चले जाएगी, जहाँ श्रमिकों का शोषण जरूरतमंदों का शोषण एवं इस अंचल का विनाश हो जाएगा। स्वर्गीय घटक का सब रानीगंज स्थित श्रमिक भवन में एवं कुनूस्टोरिया एरिया मैं भी श्रद्धांजलि दी गई स्वर्गीय घटक कनपुरिया एरिया के अंतर्गत कार्यरत थे। वहाँ के महाप्रबंधक एस के सिन्हा एवं अधिकारियों के साथ-साथ तमाम श्रमिक संगठनों की ओर से उन्हें श्रमिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए।
त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के लाइब्रेरियन टीपू खान की पत्नी चंदना खान की सब दोपहर लगभग 3:00 बजे लाई गई कालेज परिसर में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी कौन अध्यक्ष रूपेश यादव साधन सिंह छात्र संसद के रेहान खान कॉलेज के अध्यापक सदस्यगण उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने भाव विभोर होकर उन्हें श्रद्धांजलि दिए एवं विधायक बनर्जी ने कहा कि दुःखद घटना है। इन के इस घटना को लेकर हम लोग काफी दुःखी है लेकिन ईश्वर की जो मर्जी होती है होता है ।
शव आने की खबर सुबह से ही रानीगंज में रहे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रानीगंज के बकतानगर मोड़ पर मंत्री मलय घटक विधायक तापस बनर्जी एवं इस इलाके के लोगों ने उनके शव आने की प्रतीक्षा में काफी देर से थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View